चाय के दिवानो के लिए है ये चाय शायरी कलेक्शन । हमें उम्मीद है की आप को ये कलेक्शन पसंद आएगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे ।

chai ke dewano ke liye chai shayari collection hindi mein tea shayari चाय शायरी
वो पल भी कोई पल है,
जिस पल में तेरा एहसास न हो, 
वो चाय फिर चाय कैसी
जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो..
चाय शायरी

वो पल भी कोई पल है,
जिस पल में तेरा एहसास न हो,
वो चाय फिर चाय कैसी
जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो..

सुनो, सुबह खड़ी है चौखट पर,
तुम रात को ठीक से रवाना तो कर दो
चाय भी तैयार है सज धज के तुम बस
आने का कोई बहाना तो कर दो …
चाय शायरी

सुनो, सुबह खड़ी है चौखट पर,
तुम रात को ठीक से रवाना तो कर दो
चाय भी तैयार है सज धज के तुम बस
आने का कोई बहाना तो कर दो …

शिकायतें खत्म करनी है तो 
चाय का कप बड़ा रखिये। 
चाय शायरी

शिकायतें खत्म करनी है तो
चाय का कप बड़ा रखिये।

मिलो कभी इस ठंड में,
चाय पर कुछ किस्से बुनेंगे..
चाय शायरी

मिलो कभी इस ठंड में,
चाय पर कुछ किस्से बुनेंगे..
तुम खामोशी से कहना,
और हम चुपचाप सुनेंगे

ये भी पढें –

मोहब्बत कोई चाय नहीं..
चाय शायरी

जिसका हक़ हैं उसी का रहेगा
मोहब्बत कोई चाय नहीं..
जो सब को पीला दे…

तीन ही शौक थे मेरे
... चाय शायरी

तीन ही शौक थे मेरे
इक चाय
इक शायरी और तुम

चाय के बारे में रोचक तथ्य – Some Interesting Facts About Tea

चाय पर खुबसूरत शायरी पढनें के बाद हम आपके लिए लाए हैं चाय के बारे में कुछ रोचक तथ्य जो शायद आपको पहले ना पता हों –

  • चाय पीने की शुरूआत चीन से हुई।
  • दुनियाँ में पानी के बाद चाय सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ है।
  • भारत मे चाय पीने का चलन ब्रिटिश राज मे हुआ ।
  • भारत मे असम और दार्जलिंग में सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन होता है।
  • असम का राष्ट्रीय पेय पदार्थ चाय है।
  • चीन दुनियाँ का सबसे ज्यादा चाय उत्पादन करने वाला देश है।
  • चाय उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है।
  • दुनियाँ मे सबसे ज्यादा चाय टर्की के लोग पीते हैं।
  • हर साल 15 दिसंबर को अंतराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है।

Pin It on Pinterest

Share This