श्री कृष्ण जन्माष्टमी  पर बधाई  संदेश पढें, Happy Janamashtami Wises

जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों को भेजें ये शुभकामनाऐं संदेश। मुझे उम्मीद है की आप सबको से संदेश बहुद पसंद आऐेगे। कृपा करके अपने विचार  जरूर बताईऐ की आपको ये कैसे लगे।

कृष्णा का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन आपको न दोबारा मिलेगा।
हैप्पी जन्माष्टमी मेरे सब दोस्तों के लिए।।

कृष्णा जिसका नाम हैं,
गोकुल जिसका धाम हैं
ऐसे भगवन को हम सबका प्रणाम हैं
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं,
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी

Happy Janamashtami Wishes

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी.

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको “जन्माष्टमी“ का त्यौहार

Happy Janamashtami Wishes

माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ दिखाया

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
हैप्पी जन्माष्टमी

माखन चोर नंद किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे-राधे हम सब गाएं,
मिलकर सब हम जश्न मनाएं,
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Janamashtami Wishes

गोपाल सहारा तेरा है,
नंदलाल सहारा तेरा है,
तू मेरा है मैं तेरा हूँ,
मेरा और सहारा कोई नहीं,
तू माखन चुराने वाला है,
तू चित को चुराने वाला है,
तू गाय चराने वाला है,
तू बंसी बजाने वाला है,
ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियों के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें
हैप्पी जन्माष्टमी

जोर से बोलो!
कान्हा- कान्हा!!
सारे बोलो कान्हा कान्हा
मन से बोलो कान्हा कान्हा
राधे-राधे!
हैप्पी जन्माष्टमी!

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।

गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।

पवित्र पर्व आज का दिन हैं
लिया जनम हमारे कृष्णा ने
जिसके लिए सर्वत्र ब्रह्माण्ड प्रसन्न हैं
जय किशन, जय किशन
जय घोष से विश्व धन्य हैं
जय श्री कृष्णा

पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

पल पल हर पल तुमको पुकारू
जनम जनम से बाट निहारु
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू
अपने बाग का फूल समझ कर
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा..

Happy Janamashtami Wishes

कन्हैया हमारे दुलारे,
वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाये,
गोपिया देखकर आकर्षित हो जाये
लेकिन सबके रखवाले
तभी तो सभी के दुलारे

कान्हा की रासलीला
है बड़ी न्यारी,
मुरली बजाये बड़ी प्यारी।
हैप्पी जन्माष्टमी

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
हैप्पी जन्माष्टमी

पीला कपड़ा किया है धारण
मोर मुकुट भी पहना हैं
नृत्य करे संग गोपियों के
मुरली इनका गहना हैं
जय जय श्री राधे कृष्णा

कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार,
मुबारक हो सब को जन्माष्टमी का त्योहार।

चोरी की हर आदमी, करता निंदा घोर,
दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर।
जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी की बधाई!

गोकुल में हैं जिनका वास,
गोपियों संग जो करे रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया

लोगो की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया

नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा
यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला
पीड़ा हरो हम सबकी
यह विनती है हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन
जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा
तेरी सदा ही जय जय कारा !

बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है।
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!

श्री कृष्णा जन्माष्टमी मंगलमय हो
ओम नमो भगवते वासुदेवाय
जय श्री राधे
जय श्री कृष्णा
हैप्पी जन्माष्ठमी

Pin It on Pinterest

Share This