
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैंकृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
दिल की बात, हिन्दी शायरी के साथ
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैंकृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
चढ़ा हुआ कलयुग का सूरज कितने और जलाओगे,
धरती की रक्षा की खातिर हे कृष्णा! तुम कब आओगे।
बुझा दिए अरमा लाखों है कितने और बुझाओगे,
फंसे हुए इस कालचक्र में कब तुम हमे बचाओगे।
जन्म से ही लग गया कलंक खुशियों का खो गया चमन,
काटों भरा हो गया जहां गुल तुम कब खिलाओगे।
मर चूका इंसान यहां पे भरे है बस हैवान,
पाठ पढ़ाने इंसानियत का जाने तुम कब आओगे।
हे कृष्णा तुम कब आओगे!
चन्दन की खुशबू को रेशम का हार
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंख चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें
हैप्पी जन्माष्टमी
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
ज
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.