
जब माँ छोड़कर जाती है तब दुनिया में कोई दुआ देने वाला नहीं होता.. और जब पिता छोड़कर जाता है तब कोई हौसला देने वाला नहीं होता..
दिल की बात, हिन्दी शायरी के साथ
“मैं औरत हूँ” इसलिए कभी नहीं थकती
मैं सबके जागने से पहले जागती हूँ
मैं सबके सोने के बाद सोती हूँ
क्योंकि मैं एक “औरत” हूँ
इसलिए कभी नहीं थकती
सुबह गृहस्थी में सिमट जाती है
दोपहर फाइलों के बण्डल में
दुनिया की पहचान है औरत;
दुनिया पर एहसान है औरत;
हर घर की जान है औरत;
बेटी, माँ, बहन, भाभी बनकर,
घर-घर की शान है औरत;
ना समझो इसको तुम कमज़ोर कभी,
ये है रिश्तों की डोर;
मर्यादा और सम्मान है औरत।
***महिला दिवस की शुभ कामनायें!
****HAPPY WOMAN’S DAY
नारी प्रीत में राधा बने,गृहस्थी में बने जानकी,
काली बनके शीश काटे, जब बात हो सम्मान की।
***महिला दिवस की शुभ कामनायें!
****HAPPY WOMAN’S DAY
नारी “कोमल” है
नारी “कठोर” भी है
अब “महिला शक्ति” का
“दम” ही नही “दंभ” भी देखो
ये जो “पुरुष” जिदंगी “उधार” की
जी रहे है “मुखिया” के नाम पर
संभाल लिया परिवार “निस्वार्थ”
नारी का ये “अहसास” भी देख लो
***महिला दिवस की शुभ कामनायें!
****HAPPY WOMAN’S DAY
मेरे शेर जैसे दोस्तों को जन्म देने वाली माँ को
और
और उन्हीं शेरो को बिल्ली बनाने वाली भाभीयों को
***महिला दिवस की शुभ कामनायें!
****HAPPY WOMAN’S DAY
दरों दीवार से उसकी खुशबू आती है।
घर तो घर है घर को जन्नत बनाती है।।
हर दर्द छुपाकर मुस्कुराती है।
हर रिश्ता शिद्दतो से निभाती है’।।
***महिला दिवस की शुभ कामनायें!
****HAPPY WOMAN’S DAY
नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो,
टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो,
हर जन का तुम्हीं तो आधार हो,
नफ़रत की दुनिया में मात्र तुम्हीं प्यार हो,
उठो अपने अस्तित्त्व को संभालो,
केवल एक दिन ही नहीं,
हर दिन नारी दिवस बना लो…
***महिला दिवस की शुभ कामनायें!
****HAPPY WOMAN’S DAY